Congratulations, Mr. Sandeep Prasad, Civil (2016-2020), for clearing UPSC 2024!
हमारे संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग (बैच 2016-2020) के प्रतिभावान पूर्व छात्र श्री संदीप प्रसाद ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC CSE 2024) में
946वीं रैंक प्राप्त कर हमारे संस्थान को गौरवान्वित किया है। मूलरूप से बनबसा, चंपावत निवासी, संदीप की यह उपलब्धि न सिर्फ उनकी कठोर मेहनत और लगन का परिणाम है,
बल्कि यह हमारे संस्थान के लिए भी एक प्रेरणा है। उनके इस सफर से यह संदेश जाता है कि BTKIT जैसे तकनीकी संस्थान से भी सिविल सर्विस की ऊंचाइयों को छूना संभव है।
हम BTKIT परिवार की ओर से संदीप को इस महान उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।यह सफलता हमारे वर्तमान और आने वाले
विद्यार्थियों के लिए एक मजबूत प्रेरणा स्रोत बनेगी।